Friday, November 16, 2007

Saawan Ke Jhule Pade...

Discovered this one quite recently when I was just listening to songs from Amitabh Bachchan films, and ever since then I can't stop listening to this one. Such a sweet romantic number it is. Parts of the song remind me of the title song of Chupke Chupke - "chupke chupke chal ri purvaiya". And of course why wouldn't it? After all it's Lata gem and Anand Bakshi's lyrics and dada Burman's music.

The background music that incorporates the 7-beat Taal Rupak tells me the song is probably based on some raag. Out of curiosity I tried searching for more info but haven't been able to find it. In any case, the song is such fun to listen to...


आ आ आ आ
सावन के झूले पड़े (२)
तुम चले आओ (४)

आँचल ना छोडे मेरा पागल हुई है पवन
पवन...
आँचल ना छोडे मेरा पागल हुई है पवन
आ आ आ आ अब क्या करूं में जतन
धडके जिया जैसे पंछी उडे हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ (२)

दील ने पुकारा तुम्हे यादों के परदेस से
आ आ
दील ने पुकारा तुम्हे यादों के परदेस से
आ आ आ आ आती है जो देस से
हम उस डगर पे है कब से खडे हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ (२)

जब हम मिले थे पिया तुम कितने नादान थे
हाँ आ आ
जब हम मिले थे पिया तुम कितने नादान थे
आ आ आ आ हम कितने अंजान थे
बाली उमरियाँ में नैना लडे हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ (४)


Film: Jurmana (1979)
Singer: Lata Mangeshkar
Music Director: Rahul Dev Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Picturized on: Rakhi, Amitabh Bachchan

3 comments:

उन्मुक्त said...

अच्छे गीत हैं हिन्दी में लिखिये।

Anonymous said...

Pankaj --- it's Raag Pahadi

Kanan said...

उन्मुक्त, अच्छा आइडिया है लेकिन हिंदी में टाईप करने में देर लगती है इस लिए अंग्रेजी में ही गीत लिखे है।
किसी दिन शुरू करूंगी। धन्यवाद् आप के विचार के लिए।

Pankaj, thank you for sharing the raag info.