Monday, November 19, 2007

Yehi Woh Jagah Hai

Since last week, I've been listening to the "Romance Forever" collection of Asha Bhosle solos, and I've got to discover some unheard gems along with my all time favorites. This one, I've been listening to on a repeat mode, literally. It's the slowest one in the collection yet so romantic. Such mesmerising voice of AB! Also, got to watch the song for the first time on youtube and it's beautiful to watch it on screen as well. Sharmila Tagore looks so young and pretty!


(येही वो जगाह है येही वो फिजायें
यहीं पर कभी आप हम से मीले थे) (२)
इन्हें हम भला किस तरह भूल जाये
यहीं पर कभी आप हम से मीले थे
येही वो जगाह है

येही पर मेरा हाथ हाथों में ले कर
कभी न बिछड़ने का वादा किया था
सदा के लिए हो गए हम तुम्हारे
गले से लगा कर हमे येह कहा था
कभी कम न होंगी हमारी वाफाएं
यहीं पर कभी आप हम से मीले
येही वो जगाह है

येही पर वफ़ा का नया रंग भर के
बनाई थी चाहत की तस्वीर तुमने
येही की बहारों के फूलों को चुन कर
संवारी थी उल्फत की तकदीर तुमने
वह दिन आप को याद कैसे दिलाये
यहीं पर कभी आप हम से मीले

येही वो जगाह है येही वो फिजायें
यहीं पर कभी आप हम से मीले


Film: Yeh Raat Phir Na Aayegi (1966)
Singer: Asha Bhosle
Music Director: O. P. Nayyar
Lyrics: Shamsul Huda Behari

No comments: